शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त मिश्रित युगल जोड़ी झेंग सिवेई और चेन किंगचेन ने रविवार को दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है। झेंग-चेन की चीनी जोड़ी ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले, उन्होंने 2016 में इस सीरीज को जीता था।
झेंग-चेन ने मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में रविवार को हांगकांग की टांग चुन मान और से यिंग सुएट की जोड़ी को 40 मिनट के भीतर 21-15, 22-20 से मात दी।
इससे पहले, दोनों जोड़ियों का सामना तीन बार हो चुका था, जिसमें टांग-यिन की 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त जोड़ी ने परिणामों के आंकड़ों में 2-1 से बढ़त ले रखी थी। ऐसे में झेंग-चेन ने दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब जीतने के साथ ही आंकड़ों का स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया है।