Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बैडमिंटन झेंग-चेन की जोड़ी ने जीता दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज खिताब – Sabguru News
Home Sports Champions Trophy बैडमिंटन झेंग-चेन की जोड़ी ने जीता दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज खिताब

बैडमिंटन झेंग-चेन की जोड़ी ने जीता दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज खिताब

0
बैडमिंटन झेंग-चेन की जोड़ी ने जीता दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज खिताब
बैडमिंटन झेंग-चेन की जोड़ी ने जीता दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज खिताब
Badminton Zheng-Chen pair wins Dubai World Superseries title
Badminton Zheng-Chen pair wins Dubai World Superseries title

शीर्ष विश्व वरीयता प्राप्त मिश्रित युगल जोड़ी झेंग सिवेई और चेन किंगचेन ने रविवार को दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब अपने नाम कर लिया है। झेंग-चेन की चीनी जोड़ी ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया है। इससे पहले, उन्होंने 2016 में इस सीरीज को जीता था।

झेंग-चेन ने मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में रविवार को हांगकांग की टांग चुन मान और से यिंग सुएट की जोड़ी को 40 मिनट के भीतर 21-15, 22-20 से मात दी।

इससे पहले, दोनों जोड़ियों का सामना तीन बार हो चुका था, जिसमें टांग-यिन की 10वीं विश्व वरीयता प्राप्त जोड़ी ने परिणामों के आंकड़ों में 2-1 से बढ़त ले रखी थी। ऐसे में झेंग-चेन ने दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का खिताब जीतने के साथ ही आंकड़ों का स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया है।