Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सुनील गावस्कर ने रामचंद्र गुहा के आरोपों को बेबुनियाद बताया - Sabguru News
Home Breaking सुनील गावस्कर ने रामचंद्र गुहा के आरोपों को बेबुनियाद बताया

सुनील गावस्कर ने रामचंद्र गुहा के आरोपों को बेबुनियाद बताया

0
सुनील गावस्कर ने रामचंद्र गुहा के आरोपों को बेबुनियाद बताया
baffled Sunil Gavaskar hits back at Ramachandra Guha
baffled Sunil Gavaskar hits back at Ramachandra Guha
baffled Sunil Gavaskar hits back at Ramachandra Guha

नई दिल्ली। भारत के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों में शुमार सुनील गावस्कर ने शनिवार को इतिहासकार और प्रशासक समिति से इस्तीफा देने वाले रामचंद्र गुहा के हितों के टकराव के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है।

गुहा ने हाल ही में बीसीसीआई में हितों के टकराव का हवाला देते हुए सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गठित सीओए के चैयरमैन विनोद राय को अपना इस्तीफा सौंपा।

गुहा ने गावस्कर पर निशाना साधते हुए कहा था कि खिलाड़ियों के प्रबंधन कंपनी के मालिक होने के बावजूद गावस्कर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड में कांमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं जो हितों के टकराव का मामला है।

क्रिकेट की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीेक करें
कुंबले के अनुबंध मुद्दे से निपटने के तरीके पर रामचंद्र गुहा ने उठाए सवाल
BCCI की प्रशासक समिति से इतिहासकार रामचंद्र गुहा का इस्तीफा

गावस्कर ने एक समाचार चैनल से कहा कि कोई जब मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाता है तो मुझे निराशा होती है। मेरा कहीं से कहीं तक हितों के टकराव का मामला नहीं है।

अपने इस्तीफे में गुहा ने बीसीसीआई पर पूर्व खिलाड़ियों और हाई प्रोफाइल लोगों का समर्थन करने के आरोप लगाए थे।

गुहा ने अपने इस्तीफे में लिखा था कि मैंने हमेशा से यह बात उठाई है कि बीसीसीआई जिनको कमेंट्री अनुबंध देती है, वह खिलाड़ियों के एजेंट के रूप में काम करते हैं।

उन्होंने लिखा है कि सुनील गावस्कर एक कंपनी के मालिक हैं जो भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का प्रबंधन देखती है, साथ ही वह बीसीसीआई के लिए कमेंट्री भी करते हैं। यह साफ-साफ हितों के टकराव का मामला है। या तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए या फिर कंपनी से नाम वापस ले लेना चाहिए।

गावस्कर ने हालांकि इस बात से साफ इनकार किया है कि उन्होंने अपने ओहदे का दुरुपयोग किया है।

उन्होंने कहा कि एक उदाहरण बताइए जब मैंने चयन को प्रभावित किया हो। मैंने जितना भारतीय क्रिकेट के लिए किया है उससे ज्यादा भारतीय क्रिकेट ने मेरे लिए किया है। मेरी ईमानदारी पर सवाल उठाना निराशाजनक है।

उन्होंने कहा कि क्या रामचंद्र गुहा की मुझसे ज्यादती दुश्मनी थी जो उन्होंने मेरा नाम सार्वजनिक रूप से लिया?

गुहा ने बीसीसीआई में सुपर स्टार कल्चर की आलोचना करते हुए कहा है कि महेंद्र सिंह धौनी टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं, फिर भी उन्हें ग्रेड-ए अनुबंध दिया गया है।

इस पर गावस्कर ने कहा कि धोनी को ग्रेड-ए अनुबंध इसलिए दिया गया है क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी हैं। आप भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान पर कैसे सवाल उठा सकते हैं। गावस्कर ने कहा कि अगर सुपर स्टार कल्चर है तो फिर ईष्या की संस्कृति भी है।