बागपत। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सातवीं की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत में फैसला न करने पर पीडित परिवार को गांव छोडने का फरमान सुनाया गया।
दहशजदा परिवार ने कोतवाली पर डेरा डाल लिया है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
दो दिन पूर्व कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी कक्षा सातवी की छात्रा का अपहरण करने के बाद गांव के ही दूसरे समुदाय के तीन युवकों ने गैंगरेप किया था। विरोध करने पर उसकी पिटाई की गई थी।
मामले की शिकायत पीडिता ने कोतवाली पर की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। बुधवार को दहशजदा परिवार बागपत कोतवाली पर पहुंचा।
परिवार के लोगों ने बताया कि मामले को लेकर गांव में पंचायत बैठी। पंचायत में अधिकतर आरोपी पक्ष के लोग शामिल रहे। आरोप है कि फरमान सुनाया गया कि या तो फैसला कर लो वरना गांव छोडने को तैयार रहो।
परिवार ने कहा कि गांव में जाने पर उनके परिवार की हत्या भी की जा सकती है। मामला दो समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।