Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बागपत में युवक को जिन्दा जलाया, ऑनर किलिंग की आशंका – Sabguru News
Home UP Baghpat बागपत में युवक को जिन्दा जलाया, ऑनर किलिंग की आशंका

बागपत में युवक को जिन्दा जलाया, ऑनर किलिंग की आशंका

0
बागपत में युवक को जिन्दा जलाया, ऑनर किलिंग की आशंका
Baghpat : youth burnt alive, honor killing suspected
Baghpat : youth burnt alive, honor killing suspected
Baghpat : youth burnt alive, honor killing suspected

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मामला बागपत कोतवाली क्षेत्र का है जहां मेरठ हाइवे पर एक युवक को बांधकर बिटौड़े में जिंदा जला दिया गया है।

युवक का शव पूरी तरह से जला हुआ मिला है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शव की शिनाख्त में जुटी है।

जनपद के कोतवाली बागपत क्षेत्र के नया गांव हमीदाबाद के पास मेरठ – बागपत हाइवे के किनारे सुबह ग्रामीणों का एक बिटोड़ा जल गया ग्रामीणों ने जाकर देखा तो बिटौड़े में एक युवक का शव भी जल रहा था जो बंधी हुई अवस्था में था।

ग्रामीणों ने जिसकी सुचना थाना पुलिस को दी जिसके बाद कोतवाली बागपत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

honor killing की न्यूज पढने के लिए यहां क्लीक करें

शव पूरी तरह से जल चुका था और उसे रस्सी से बांधकर ज़िंदा जलाया गया है और ऑनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है। फ़िलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और शव की शिनाख्त कराने में लगी है।

सीओ बागपत का कहना है कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है मामले की जांच की जा रही है।

https://www.sabguru.com/honor-killing-in-raebareli-brother-killed-sister-for-court-marriage/

 

https://www.sabguru.com/honor-killing-couple-on-bike-shot-in-amritsar-village-womans-brother-accused/

https://www.sabguru.com/suspected-honor-killing-case-youth-beaten-death-sonipat/

https://www.sabguru.com/brother-kills-18-year-old-sister-in-meerut-in-honor-killing-case/

https://www.sabguru.com/honor-killings-in-gwalior-16-year-old-girl-stabbed-to-death-by-father-and-uncle/