Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऑटो बाजार में मंदी : बजाज ऑटो की बिक्री में 2 फीसदी गिरावट – Sabguru News
Home Business Auto Mobile ऑटो बाजार में मंदी : बजाज ऑटो की बिक्री में 2 फीसदी गिरावट

ऑटो बाजार में मंदी : बजाज ऑटो की बिक्री में 2 फीसदी गिरावट

0
ऑटो बाजार में मंदी : बजाज ऑटो की बिक्री में 2 फीसदी गिरावट
Bajaj Auto sales slip 2 percent in september, but motorcycles stand out
Bajaj Auto sales slip 2 percent in september, but motorcycles stand out
Bajaj Auto sales slip 2 percent in september, but motorcycles stand out

मुंबई। भारत में बजाज ऑटो की बिक्री पिछले साल के मुकाबले इस साल कुल 3.76 लाख वाहनों की हुई है। साल दर साल के आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो की बिक्री में सिर्फ 2 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

बता दें कि घरेलू बाजार में बजाज ऑटो की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है। सालाना आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में बिक्री 2.1 लाख यूनिट से 21 फीसदी बढकऱ 2.55 लाख यूनिट रही है।

पिछले आंकड़ों पर नजर डाले तो सालाना आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो की 3-व्हीलर वाहनों की बिक्री 54172 यूनिट से 17 फीसदी घटकर 44789 यूनिट रही है।

सालाना आधार पर सितंबर में बजाज ऑटो के मोटरसाइकिलों की बिक्री 3.3 लाख यूनिट से 1 फीसदी बढकऱ 3.31 लाख यूनिट रही है।