अजमेर। उसरी गेट स्थित भील बस्ती में शिक्षा की अलख जगाने के लिए सेवा भारती की अजमेर ईकाई ने गुरुवार को बाल संस्कार केन्द्र का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर सेवा भारती के क्षेत्रीय सेवा प्रमुख शिवलहरी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा दीप प्रज्वलित कर केन्द्र का श्रीगणेश किेया। इस बाल संस्कार केन्द्र को मां चामुंडा बाल संस्कार केंद्र नाम दिया गया है। केन्द्र पर पहले ही दिन बस्ती के 26 बालक बालिकाओं की उपस्थिति रही।
केन्द्र शुभारंभ के अवसर पर सेवा भारती के महानगर अध्यक्ष मोहन सिंह, किशन टेवानी, दिनेश अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, प्रदीप मंघानी, सुनील झामनानी, सुनील लालवानी तथा बस्ती के निवासी उपस्थित रहे।