Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ball Tampering allegations just to take focus away from series : virat kohli
Home Sports Cricket विराट कोहली ने बॉल टैंपरिंग के आरोपों को खारिज किया

विराट कोहली ने बॉल टैंपरिंग के आरोपों को खारिज किया

0
विराट कोहली ने बॉल टैंपरिंग के आरोपों को खारिज किया
Kohli ball Tampering : ball Tampering allegations just to take focus away from series : virat kohli
Kohli ball Tampering : ball Tampering allegations just to take focus away from series : virat kohli
Kohli ball Tampering : ball Tampering allegations just to take focus away from series : virat kohli

मोहाली/नई दिल्ली। भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अपने ऊपर लगे बॉल टैंपरिंग के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मुझे इस बात की जानकारी विवाद के पांच दिन बाद लगी। वह इस पर नहीं सोच रहे। इससे उनका ध्यान सीरीज से हटता है।

बता दें कि पिछले दिनों कोहली का एक विडियो सामने आया था जिसमें वह गेंद को मुंह के लार्वा से साफ कर रहे थे। वीडियो में दावा किया जा रहा था कि कोहली के मुंह में कोई मीठी चीज है। आईसीसी के नियमानुसार ऐसा करना वैध नहीं है। इससे गेंद खराब होती है और गेंदबाजी करने वाली टीम को अतिरिक्त लाभ मिलता है।

यह वीडियो 9-13 नवम्बर को राजकोट में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच का था। आईसीसी ने हालांकि यह कहते हुए आरोपों को खारिज कर दिया था कि क्योंकि बॉल टैंपरिंग की कोई भी शिकायत करने के लिए पांच दिनों की समयसीमा समाप्त हो गई है| ऐसे में अब कोहली के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता।

इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली में खेले जाने वाले सीरीज के तीसरे टेस्ट से पहले प्रेस-वार्ता में कोहली ने कहा कि मेरे लिए अखबारों के लेख आईसीसी के फैसले से ज्यादा मायने नहीं रखते। उन्होंने कहा कि मैं अखबार नहीं पढ़ता। मुझे इस बात की जानकारी विवाद के पांच दिन बाद लगी।

गौरतलब है कि कोहली से पहले अभी हाल ही में साउथ अफ्रीकी कप्तान फॉफ डुप्लेसिस पर भी बॉल टैंपरिंग का आरोप लगा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डुप्लेसिस पर लगा आरोप सही पाया गया।

डुप्लेसिस को हालांकि तीसरा टेस्ट मैच खेलने की इजाजत मिल गई, लेकिन उन पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया।

https://www.sabguru.com/virat-kohli-accused-ball-tampering-british-tabloid/

https://www.sabguru.com/virat-kohli-attains-career-best-icc-rankings-in-test-climbs-to-4th-spot/