नई दिल्ली। बलूचिस्तान में स्थानीय लोगों पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार का एक और वाकया सामने आया है।
कलात के नगाई इलाके में क्षत-विक्षत हालत में तीन लोगों के शव मिले हैं जिनकी पहचान हो गई है। बलोच रिपब्लिकन पार्टी ने इनकी तस्वीरें जारी की हैं।
बलोच रिपब्लिकन पार्टी के मीडिया सेल के प्रमुख शाह नवाज बुगती के मुताबिक इन लोगों को पाकिस्तान सेना इस साल 5 अप्रेल को चलाए गए ऑपरेशन के दौरान उठाकर ले गई थी। बाद में इनकी हत्या कर दी गई।
पार्टी ने दावा किया है कि मारे गए इन लोगों की पहचान सूफी मरी, सफीर बलोच और सनाउल्लाह के तौर पर हुई है।
शाह नवाज ने बताया कि इन लोगों की पहचान स्थानीय लोगों ने उनके कपड़ों और उनकी जेब में पड़े आई कार्ड के आधार पर की।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना पर बलूचिस्तान में मावनवाधिकार उल्लंघन के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। हाईकोर्ट भी लापता लोगों के मामले में नाराजगी जता चुका है।