बलौदाबाजार। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेशानुसार जिले में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में विभिन्न विषय के कुल 142 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 18 जून तक निर्धारित प्रारूप में रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु कार्यालय के वेबसाइट में देखा जा सकता है।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 1 जनरी 2016 को अभ्यर्थी की आयु 21 वर्ष से कम एवं 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु के संदर्भ में छूट छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय सेवा में नियुक्ति के लिए समय-समय पर आयु सीमा के संबंध में प्रदान की गई सभी प्रकार की छूट शिक्षक पंचायत संवर्ग के लिए भी लागू होगी।
व्याख्याता पंचायत की नियुक्ति के लिए स्नातक में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 20 अंक, स्नातकोत्तर में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 50 अंक तथा बी.एड. में प्राप्त अंकों के प्रतिशत पर 30 अंक प्रदान किया जाएगा।