बालुरघाट। दक्षिण दिनाजपुर जिले के तपन थाना के भिकाहार साहापाडा इलाके में विवाह के मात्र 15 दिनों बाद नई-नवेली दुल्हन काजल सरकार (19) की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई और ससुरालवालों ने शव को चुपचाप दफना भी दिया।
शिकायत मिलने पर पुलिस ने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही युवती के पति मुबारक मंडल, पिता जाकिरूल सरकार व उसके दादा सरिफुल सरकार को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि दो सप्ताह पहले तपन के बोराकुडी गांव के निवासी अख्तार मोल्ला के बेटे मुबारक मंडल के साथ भिकाहार के निवासी जाहिरूल सरकार की बेटी काजल सरकार का धूमधाम से विवाह हुआ था।
शादी के 4 दिन बाद पति मुबारम मंडल अपनी पत्नी काजल को उसके मायके घुमाने ले गया। दो दिन पहले मृत अवस्था में काजल को तपन ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया था।
अस्पताल प्रशासन शव का पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाह रहा था लेकिन काजल के परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया और उसे कब्र में दफना दिया।
बाद में तपन ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. पथिक पाल ने पुलिस प्रशासन को इसकी शिकायत की। गुरूवार को पुलिस ने काजल के पति, पिता और दादा को गिरफ्तार कर लिया।