भोपाल। देश के विभिन्न हिस्सों में खतरनाक रूप लेते वीडियो गेम ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ के खतरे मध्य प्रदेश में भी नजर आने लगे हैं।
इसी के चलते राज्य के तकनीकी शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), स्कूल शिक्षा एवं श्रम राज्यमंत्री दीपक जोशी ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर इस गेम को प्रतिबंधित करने की मांग की है।
जोशी ने जावड़ेकर को सोमवार को लिखे पत्र में कहा है कि इस गेम के जाल में फंसकर बच्चे आत्महत्या जैसे गंभीर कदम उठा रहे हैं। यह स्थिति चिंताजनक है।
जोशी ने प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा एवं प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा को भी इस गेम से होने वाले नुकसान के प्रति शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों को जागरूक करने के संबंध में जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
यहां बताना लाजिमी होगा कि पिछले दिनों इंदौर में एक छात्र इमारत की ऊपरी मंजिल पर पहुंचकर कूदने तक को तैयार हो गया था।