Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
खंडवा में पेट्रोल पंप कम्रियों से दिन-दहाड़े 18 लाख रुपए की लूट – Sabguru News
Home Headlines खंडवा में पेट्रोल पंप कम्रियों से दिन-दहाड़े 18 लाख रुपए की लूट

खंडवा में पेट्रोल पंप कम्रियों से दिन-दहाड़े 18 लाख रुपए की लूट

0
खंडवा में पेट्रोल पंप कम्रियों से दिन-दहाड़े 18 लाख रुपए की लूट
5 lakh rupee loot in pindwada of sirohi district
Bandits loot Rs 18 lakh at gunpoint from petrol pump staff in Madhya Pradesh’s Khandwa

खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में सोमवार सुबह पेट्रोल पंप मालिक के दो कर्मचारियों से अज्ञात बदमाशों ने 18 लाख रुपए लूट लिए। नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) शेष नारायण तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह 10 बजे पेट्रोल पंप मालिक मुक्ति लाल के दो कर्मचारी मुश्ताक और सईद मोटर साइकिल से 18 लाख रुपए बैंक में जमा करने जा रहे थे, तभी बुधवारा बाजार क्षेत्र में मोटर साइकिल से आए दो बदमाशों ने उनका नोटों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए।

दोनों कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि, दो लोग मोटर साइकिल से आए थे, जिनमें से एक ने हमारी मोटर साइकिल के आगे अपनी मोटरसाइकिल अड़ा दी और दूसरे ने हमसे बैग छीन लिया और मौैके से फरार हो गए।

तिवारी ने बताया है कि, घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले है, लेकिन लुटेरों ने अपने मुंह पर कपड़े बांधे हुए हैं, जिससे उनकी पहचान आसानी से नहीं हो पा रही है। पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।