सूरत। पश्चिम रेलवे ने 11 जून को बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच विशेष सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। यात्री इस ट्रेन में आठ जून से आरक्षण करवा सकेंगे।
सूत्रों के अनुसार अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और जयपुर के बीच बांद्रा टर्मिनस-जयपुर सुपरफास्ट ट्रेन का एक फेरा चलाने का निर्णय किया है।
ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से गुरुवार सुबह 6.15 बजे रवाना होकर रात 1.15 बजे जयपुर पहुंचेगी। ट्रेन जयपुर से बुधवार, 10 जून को सुबह 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन तड़के 4.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह बोरीवली, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर तथा किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहरेगी।
इसमें एसी द्वितीय टियर, एसी तृतीय टियर, द्वितीय श्रेणी के शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।