Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
“बैंग बैंग”, “हैदर” ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध – Sabguru News
Home India City News “बैंग बैंग”, “हैदर” ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

“बैंग बैंग”, “हैदर” ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

0
bang bang
“बैंग बैंग”, “हैदर” ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

नई दिल्ली। “नीरस”, “दिशाहीन”, “बेतुकी” और “बेदम” करार दिए जाने के बावजूद “बैंग बैंग” रिलीज के पहले दिन ही 27.54 करोड़ रूपए कमाने में सफल रही, जबकि उसी दिन रिलीज हुई “हैदर” ने अपेक्षाकृत 6.14 करोड़ रूपए कमाए। कथित तौर पर 180 करोड़ और 24 करोड़ रूपए के बजट से बनी क्रमश: “बैंग बैंग” व “हैदर” इस गुरूवार को रिलीज हुई।…

सिद्धार्थ आनंद निर्देशित “बैंग बैंग” में ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, “हैदर” में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसकी कहानी एक ऎसे युवा के इर्दगिर्द घूमती है जो अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता है। एक बयान में कहा गया कि “बैंग बैंग” देशभर में 90 फीसदी काउंटरों पर कब्जे के साथ रिलीज हुई और इसका काउंटरों पर दिनभर दौड़ना जारी है।

बयान में कहा गया कि “हैदर” को पूरी दुनिया के समीक्षकों से जबर्दस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और दर्शकों से मिल रही तारीफें बढिया हैं। “हैदर” ने मेट्रो और विशेषकर मुंबई, पुणे, दिल्ली, एनसीआर, बेंगलूरू, हैदराबाद में अच्छी कमाई की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here