Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बेंगलूरू घटना : तमाशबीनों को विराट कोहली की खरी-खरी watch video – Sabguru News
Home Sports Cricket बेंगलूरू घटना : तमाशबीनों को विराट कोहली की खरी-खरी watch video

बेंगलूरू घटना : तमाशबीनों को विराट कोहली की खरी-खरी watch video

0
बेंगलूरू घटना : तमाशबीनों को विराट कोहली की खरी-खरी watch video
bangalore molestation case : virat kohli slams bystanders, watch video
bangalore molestation case : virat kohli slams bystanders, watch video
bangalore molestation case : virat kohli slams bystanders, watch video

नई दिल्ली। 31 दिसम्बर की रात को बेंगलुरू में महिलाओं से हुई छेड़छाड़ की दुस्साहसिक घटना को टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने शर्मनाक करार दिया है साथ ही उन्होंने वहां खड़े तमाशबीनों के प्रति गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को पुरुष कहलाने का कोई अधिकार नहीं।

विराट ने कहा कि देश सभी के लिए सुरक्षित होना चाहिए और महिलाओं के साथ अलग व्यवहार नहीं होना चाहिए। विराट ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड कर इस घटना पर विरोध जताया है।

विराट ने वहां मौजूद लोगों से सवाल किया कि यदि यह घटना उनके किसी परिजन के खिलाफ हो रही होती तो भी क्या वे ऐसे ही तमाशा देखते रहते या फिर मदद के लिए आगे बढ़ते।

इस वीडियो में विराट ने आगे कहा कि जो लोग इस घटना के लिए महिलाओं के पहनावे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, उनकी सोच पर शर्म आती है।

महिलाओं को क्या पहनना है, यह कोई और नहीं बल्कि महिलाएं ही तय करेंगी। किसी को भी किसी के पहनावे पर कमेंट करने का अधिकार नहीं होना चाहिए।