Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ढाका में नियो जेएमबी आतंकी ने खुद को उड़ाया – Sabguru News
Home World Asia News ढाका में नियो जेएमबी आतंकी ने खुद को उड़ाया

ढाका में नियो जेएमबी आतंकी ने खुद को उड़ाया

0
ढाका में नियो जेएमबी आतंकी ने खुद को उड़ाया
Bangladesh militant of Neo-JMB terror outfit killed in Dhaka suicide blast
Bangladesh militant of Neo-JMB terror outfit killed in Dhaka suicide blast
Bangladesh militant of Neo-JMB terror outfit killed in Dhaka suicide blast

ढाका। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सुरक्षा बलों द्वारा एक होटल पर की गई छापेमारी के दौरान नियो जेएमबी समूह के एक संदिग्ध आतंकवादी ने खुद को उड़ा लिया।

बीडीन्यूज24 ने पुलिस प्रमुख ए.के.एम शहीदुल हक के हवाले से कहा कि आदमी की पहचान सैफुल इस्लाम के तौर पर हुई है। इसने होटल ओलिओ इंटरनेशनल पर छापेमारी के दौरान खुद को उड़ा दिया। सुरक्षा बलों ने आतंकवादी से बार-बार समर्पण करने का आग्रह किया।

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बम विस्फोट के बाद होटल को घेर लिया। इस विस्फोट से चार मंजिला होटल का एक भाग सड़क पर आ गिरा।

हक ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद मीडिया से कहा कि यह व्यक्ति नियो जेएमबी का आतंकवादी था। कानून प्रवर्तन एजेंसियों को एक जांच के दौरान इस संदर्भ में सूचना मिली थी।

उन्होंने कहा कि हमने छापेमारी के दौरान कमरे से कोई आवाज नहीं सुनी। हमने उसे समर्पण करने को कहा, लेकिन उसने नहीं किया। उसने आत्मघाती विस्फोट से खुद को उड़ा लिया।