Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वैश्यावृत्ति में लिप्त बांग्लादेशी लडक़ी ने दुबारा फैलाया जाल – Sabguru News
Home Delhi वैश्यावृत्ति में लिप्त बांग्लादेशी लडक़ी ने दुबारा फैलाया जाल

वैश्यावृत्ति में लिप्त बांग्लादेशी लडक़ी ने दुबारा फैलाया जाल

0
वैश्यावृत्ति में लिप्त बांग्लादेशी लडक़ी ने दुबारा फैलाया जाल

anetikछतरपुर। नगर के वार्ड क्रमांक 4 में एक धार्मिक स्थल के पास शाकिर राइन के मकान में पड़ोसियों की शिकायत पर शुक्रवार की रात लगभग 12 बजे डायल 100 को बुलाकर बताया गया की कुछ दिनों से यहां पर दो तीन लडक़े लड़कियों द्वारा अनैतिक देह व्यापार किया जा रहा है एवं यंहा पर बाहर से लडक़े लड़कियों का आना जाना 24 घंटे लगा रहता है।

पड़ोसियो की बात सुनकर पुलिस ने मकान के गेट खुलवाए तो मकान के अन्दर दो लडकियां और तीन लडक़े संदिग्ध अवस्था में मिले। पुलिस ने देखा की कुछ माह पूर्व पकड़ी गई नगर में देह व्यापार में लिप्त बांगला देशी लडक़ी व एक अन्य लडक़ी है।

पुलिस ने लडकियों को वहीं छोड़ दिया एवं देह व्यापार में पूर्व में पकडे गए सेक्स रैकिट में सम्मिलित रहे मऊसहानियां के एक युवक तथा बिहार के एक युवक और नौगांव के एक युवक को पकड़ कर थाने लाया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा इन लोगो पर कोई कार्यवाही नहीं की गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस मामले को ले देकर निपटाने के चक्कर में लगी रही।

पुलिस की कार्य प्रणाली पर उठ रहे है सवाल

लगभग दो तीन माह पूर्व एक आरोपी के साथ अपने आप को बांग्लादेशी बताने वाली लडक़ी अपनी एक सहेली के साथ कुछ और लडकों के साथ वीरेंद्र कालोनी में अनैतिक देह व्यापार करते हुए पकड़े गए थे उस समय भी उस बांग्ला देशी लडक़ी ने दो युवकों के साथ मिलकर नगर में सेक्स रैकेट चलाने की बात कबूली थी जिस पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही कर लडक़ी एवं उसकी सहेली और एक आरोपी को जेल भेजा था।

उस समय भी पुलिस ने मऊसहानियां के एक आरोपी को बचा लिया था। अगर पुलिस उस समय मऊसहानियां के भी जेल भेज देती तो आज यह मामला सामने नहीं आता। आखिर पुलिस उस पर इतनी मेहरबान क्यों है यह एक जांच का विषय है।

सोशल मीडिया के माध्यम से चल रहा था नगर में देह व्यापार

नगर में इन दिनों महानगरों से इन्हीं एजेंटों के माध्यम से लडकियों को बुलाकर देह व्यापार कराया जाता है। नगर में युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया के माध्यम से लड़कियों की तस्वीरे उपलब्ध कराई जाती हैं। तस्वीर पसंद हो जाने के बाद लडक़ी को निश्चित जगह पर भेज दिया जाता है।

सूत्रों का कहना है कि अगर पुलिस इन लडक़े लडकियों से कड़ाई से पूछतांछ करें तो एक बड़े अंतरराज्जीय सेक्स रैकेट का खुलासा हो सकता है। पूर्व में ये लडक़ी जिसने अपने आप को बांग्ला देशी बताया था उसने कबूल किया था कि मऊसहानियां का युवक ग्राहकों तक लडक़ी पंहुचाने का काम करता है।

लगभग एक सप्ताह से रह रहे थे मकान में

नगर का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जिसके आस पास शाकिर बाबा के मकान में यह कार्यक्रम लगभग एक सप्ताह से चल रहा था सूत्रों की माने तो ये पूरी टीम नगर के परम कॉलोनी में रह कर इस धंधे को चला रही थी। नगर के बुद्धि जीवी एवं समाज सेवी इस बात से काफी चिंतित हैं की कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा नगर का माहौल खऱाब किया जा रहा है। नगर के समाज सेवी जल्द ही पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत करेंगे।

इनका कहना

टीआई मृगेन्द्र त्रिपाठी ने बताया की मोहल्ले वालों की शिकायत पर कुछ लोग पकड़े गए हैं पर उन्होंने अपने आप को पति पत्नी बताया है। एसडीओपी उमेश सिंह तोमर ने कहा कि मुझे सुबह ही इस मामले की जानकारी लगी, मैंने टीआई को सख्त कार्यवाही करने को कहा है।