Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कश्मीर : जाकिर मूसा ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक से नकदी लूटी – Sabguru News
Home Headlines कश्मीर : जाकिर मूसा ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक से नकदी लूटी

कश्मीर : जाकिर मूसा ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक से नकदी लूटी

0
कश्मीर : जाकिर मूसा ने जम्मू एवं कश्मीर बैंक से नकदी लूटी
Bank looted in Kashmir by Zakir Musa
Bank looted in Kashmir by Zakir Musa
Bank looted in Kashmir by Zakir Musa

श्रीनगर। आतंकी संगठन अल-कायदा की कश्मीर इकाई के प्रमुख जाकिर मूसा और उसके सहयोगियों ने सोमवार को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित बैंक से करीब एक लाख रुपये नकद लूट लिए।

अवंतीपोरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जाहिद मलिक ने कहा कि जाकिर मूसा और उसके दो सहयोगी त्राल इलाके में जम्मू एवं कश्मीर बैंक की नूरपोरा शाखा में घुसे और 97,256 रुपये लूटने से पहले हवा में गोलियां भी चलाईं।

मलिक ने कहा कि यह घटना दोपहर के करीब 2 बजे हुई। अल-कायदा से संबंधित मीडिया ग्लोबल इस्लामिक मीडिया फ्रंट ने घोषणा की कि जाकिर मूसा को उसने अंसार गजवतुल हिंद नामक अपनी कश्मीर इकाई का प्रमुख बना दिया है। इस घोषणा के बाद मूसा घाटी में सबसे ज्यादा वांछित आतंकवादी कमांडर बन गया है।

मूसा इससे पहले हिजबुल मुजाहिदीन में था। पुलिस ने पहले कहा था कि तीन अज्ञात बंदूकधारियों ने बैंक की शाखा से नकदी लूटी है।