अजमेर। बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा सीएसआर योजना के अन्तर्गत वाॅटर कूलर और छत पंखे भेंट किए गए।
जिला अग्रणी बैंक अधिकारी आरसी टेलर ने बताया कि बुधवार को बैंक आॅफ बड़ौदा द्वारा अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन्स को 10 छत के पंखे प्रदान किए गए।
इसी प्रकार स्कूल के सामने लगे एटीएम में बैक आॅफ बड़ौदा द्वारा वाटर कूलर भी अपने सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत प्रदान किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में बैंक आॅफ बड़ौदा अजमेर के क्षेत्रीय प्रमुख हितेश कुमार चैबीसा, अग्रणी जिला प्रबन्धक, आरसी टेलर, उप क्षेत्राीय प्रबन्धक उपाध्याय एवं पार्षद महेन्द्र जादम ने छात्रों को सम्बोधित किया।
बैंकर्स ने अपने सम्बोधन में छात्रों को बैंकिंग के बारे में जानकारी दी एवं 18 साल से बड़े व्यक्तियों के प्रधानमंत्राी जन-धन योजना के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में बीमा करवाने एवं विभिन्न प्रकार के मोबाइल एप्प के सम्बन्ध में जानकारी दी।
सभी छात्रों को बताया कि जो 10 वर्ष से अधिक उम्र के हैं वे सभी बैंक में अपने नाम से खाता खोलने हेतु पात्र हैं एवं छात्रों से बैंक सम्बन्धी जानकारी अपने अभिभावकों से शेयर करने हेतु कहा गया।