सीकर। नोटबंदी के बाद बिगडती स्थिति में शुक्रवार को एक पिता को बेटी की शादी के लिए पैसा नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया।
निकटवर्ती रैवासा ग्राम के निवासी रमेश शर्मा ने शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सीकर-दिल्ली यात्री गाड़ी के आगे कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ट्रेनचालक की सजगता से रमेश की जान बच गई और उसे घायल अवस्था में श्रीकल्याण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। रमेश के अस्पताल में दिए बयान पर जिला मुख्यालय पर कुछ देर के लिए प्रशासनिक हडक़म्प मच गया।
रमेश ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में कहा कि उसकी पुत्री की 8 दिसम्बर को शादी है और वह बैंक से पैसे निकलवाने के लिए पिछले दस दिन से चक्कर काट रहा है। पैसे नहीं मिलने पर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। सूचना के साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी श्रीकल्याण अस्पताल पहुंच कर उसके बयान की पुष्टि करने में जुट गए। प्रारंभिक पूछताछ में वृताधिकारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि रमेश शर्मा शराब के नशे में है इसलिए उसके बयान की तस्दीक के लिए उसके परिजनों के बयान व दस्तावेज की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।