मुंबई। मुंबई शेयर बाजार का प्रमुख निर्देशांक बुधवार को 122 अंकों की बढ़त के साथ 29,531.4 अंकों के स्तर पर बंद हुआ, वहीं राष्ट्रीय शेयर बाजार का 8,082.4 के स्तर पर बंद हुआ है। मिडकैप शेयरों में आज नरमी देखी गई , जबकि स्मॉलकैप शेयरों में की विक्री देखने को मिली है।
आज के कारोबार में बड़े शेयरों में भारती इंफ्रा, एसबीआई, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, भारती एयरटेल, कोल इंडिया ,एचडीएफसी आदि कंपनियों के शेयरों में बढ़त देखी गई, जबकि बड़े शेयरों में हीरो मोटो, सन फार्मा, अरविंदो फार्मा, ग्रासिम, टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, एनटीपीसी आदि के शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 0.8 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 1.1 फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई के ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.7 फीसदी और पावर इंडेक्स में भी 0.7 फीसदी की कमजोरी आई है।
हालांकि आईटी और एफएमसीजी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की मजबूती आई है।