Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
banking system not support demonetisation says yoga guru Baba Ramdev
Home India बैंकिंग सिस्टम ने नोटबन्दी पर नहीं किया सपोर्ट : बाबा रामदेव

बैंकिंग सिस्टम ने नोटबन्दी पर नहीं किया सपोर्ट : बाबा रामदेव

0
बैंकिंग सिस्टम ने नोटबन्दी पर नहीं किया सपोर्ट : बाबा रामदेव

derama.jpg

लखनऊ। योग गुरू स्वामी रामदेव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को योग करने की नसीहत दी है। राजधानी में आयोजित थिंक विथ मी समिट के मंच पर उन्होंने नोटबन्दी को देश हित में बताते हुए इसका स्वागत किया।

बाबा रामदेव ने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबन्दी करके सही काम किया है, लेकिन बैंकिंग सिस्टम ने उनका सपोर्ट नहीं किया। उन्होंने याद दिलाया की वह स्वयं 500 और 1000 के नोटों को बन्द करने के लिए आंदोलन कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वह भाजपा के प्रवक्ता नहीं बल्कि एक बाबा हैं। स्वामी रामदेव ने मंच पर योग भी किया और लोगों को इसके फायदे भी बताये। इस मंच पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के यूपी प्रभारी ओम माथुर ने भी अपने विचार रखे।

उन्होंने संसद नहीं चलने के लिए विपक्ष को पूरी तरह से दोषी ठहराया। माथुर ने कहा कि इससे पहले संसद भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ ठप्प होती थी, लेकिन अब उसका उल्टा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि सरकार चर्चा करने को तैयार है, लेकिन विपक्ष चर्चा में भाग नहीं लेना चाहता और इससे भाग रहा है।

नोटबन्दी पर केन्द्र सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए माथुर ने कहा कि लोगों को इससे परेशानी हो रही है, लेकिन जनता सरकार के साथ है। सरकार का यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए बेहद जरूरी था।