नई दिल्ली। 500 और 1000 रुपए के नोट बंद होने के बाद पिछले दो दिनों में मचे हाहाकार के बाद गुरुवार से आम जनता थोड़ी राहत मिली है। लोग अपने पुराने नोटों को आज बैंकों और डाकघरों में बदलवाए ।
वित्त सचिव अशोक लवासा ने बुधवार को साफ किया है कि शुक्रवार से सभी बैंकों के एटीएम में 500 और 2000 रुपए के नए नोट उपलब्ध रहेंगे। इनसे एक व्यक्ति एक कार्ड के जरिए 18 नवंबर तक 2000 रुपए प्रतिदिन निकाल सकता है। बाद में इसकी सीमा बढ़ाकर 4000 रुपए कर दी गई है।
बैंक और डाकघर गुरुवार सुबह 8 बजे से खुल गए हैं और पुराने नोट बदलवाने के लिए बैंकों में बड़ी संख्या में लोग सुबह ही बड़ी संख्या में लाइन लगाकर खड़ हो गए थे। इसके अलावा आरबीआई के आदेश अनुसार शनिवार और रविवार को छुट्टी होने के बावजूद बैंक खुलेंगे और इन दो दिनों में भी नोट बदलने का काम किया जाएगा।
बैंकों में भारी भीड़ के चलते कहीं-कहीं पर लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है और लंबे इंतजार के बाद ही नए नोट मिल पा रहे हैं। बैंकों से ज्यादातर लोगों को 2000 रुपए के नोट मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों का सवाल है कि इस नोट के खुल्ले पैसे मिल पाएंगे या नहीं।
https://www.sabguru.com/gold-market-see-impact-ban-rs-500-rs-1000-notes/
ऑनलाइन शॉपिंग पर भी पड़ा असर, कैश ऑन डिलीवरी बंद
https://www.sabguru.com/500-1000-notes-banned-cash-delivery-also-hit/