Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दूरसंचार क्षेत्र संकट में, बैंक ऋण नहीं दे रहे : अनिल अंबानी - Sabguru News
Home Business दूरसंचार क्षेत्र संकट में, बैंक ऋण नहीं दे रहे : अनिल अंबानी

दूरसंचार क्षेत्र संकट में, बैंक ऋण नहीं दे रहे : अनिल अंबानी

0
दूरसंचार क्षेत्र संकट में, बैंक ऋण नहीं दे रहे : अनिल अंबानी
banks no more giving loans to telecom firms says Anil Ambani
banks no more giving loans to telecom firms says Anil Ambani
banks no more giving loans to telecom firms says Anil Ambani

मुंबई। रिलायंस समूह के चेयरमैन अनिल अंबानी ने मंगलवार को कहा कि दूरसंचार क्षेत्र संकट में है और बैंक कोई ऋण नहीं दे रहे हैं। अंबानी ने रिलायंस कम्युनिकेशंस की वार्षिक आमसभा में यहां कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रेल में सभी बैंकों से दूरसंचार पर सचेत रहने को कहा था। अब बैंक कोई ऋण नहीं दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस सेक्टर ने दिवंगत धीरूभाई अंबानी के दृष्टिकोण के अनुसार देश को रूपांतरित किया है..इस सेक्टर ने एक अरब लोगों को मोबाइल सुविधा प्रदान की है, जिसमें एक मात्र विजेता उपभोक्ता हैं।

अंबानी ने हालांकि कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के स्वरूप में बहुत गिरावट आई है, जिस कारण कुछ विदेशी ऑपरेटरों ने देश छोड़ दिया है।

अनिल ने कहा कि पिछले वर्ष के दौरान एक के बाद एक ऑपरेटर को मूल्य क्षरण का सामना करना पड़ा और उन्हें भारी नुकसान हुआ। मैं इसे एक सेक्टर का सृजनात्मक विनाश कहता हूं।

उन्होंने कहा कि दूरसंचार क्षेत्र को खर्च के लिए और सेवा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए साल में न्यूनतम 100,000 करोड़ रुपये की जरूरत है।

अंबानी ने कहा कि दूसरंचार क्षेत्र एक एकाधिकार, अल्पाधिकार की ओर बढ़ रहा है। क्या उपभोक्ता यही चाहते हैं? जहां तक आरकॉम का सवाल है, हमारे पास एक परिवर्तन कार्यक्रम है और वह चल रहा है।