फैजाबाद। इस बार दीपावली से लेकर पांच दिन तक बैंक बंद रहेंगे। क्लीयरिंग हाउस भी ठप रहेगा। त्योहार के बाद बैंकों की लगातार बंदी से आम ग्राहकों के अलावा कारोबार पर भी खासअसर पड़ेगा। दीपावली 11 नवंबर बुधवार को मनाई जाएगी।
इस दिन सभी सरकारी और गैर सरकारी विभागों में अवकाश होगा। इसके बाद अगले चार दिनों तक भी सभी बैंकों मे की छुट्टी रहेगी। दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा की छुट्टी रहेगी। 13 नवंबर को भैया दूज के दिन भी बैंक बंद रहेंगे। 14 नवंबर को महीने का दूसरा शनिवार होने के कारण सभी बैंकों में छुट्टी रहेगी।
इसके अगले दिन रविवार का अवकाश होने के कारण बैंक नहीं खुलेंगे। इस तरह पांच दिन लगातार बैंकों में कोई काम काज नहीं होगा आपके पास महज दो दिन सोमवार मंगलवार बचे है इसलिए बैकं के सभी उपभोक्ता बैकं के समय पहुंचकर अपना अपना काम काज जल्दी जल्दी निपटा ले इसके बाद आप सभी को केवल ए टी एम का ही सहारा लेना पडे़गा पांच दिन तक लगातार।