Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
प्रतिबंध हमें रोक नहीं सकते, जारी रहेगा परमाणु कार्यक्रम : उत्तर कोरिया – Sabguru News
Home Headlines प्रतिबंध हमें रोक नहीं सकते, जारी रहेगा परमाणु कार्यक्रम : उत्तर कोरिया

प्रतिबंध हमें रोक नहीं सकते, जारी रहेगा परमाणु कार्यक्रम : उत्तर कोरिया

0
प्रतिबंध हमें रोक नहीं सकते, जारी रहेगा परमाणु कार्यक्रम : उत्तर कोरिया

प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने बुधवार को एक बार फिर अपना अड़ियल रुख दिखाते हुए कहा कि चाहे अंतरराष्ट्रीय समुदाय उस पर कितने ही प्रतिबंध लगा दें, वह अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखेगा। समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक उसने तनाव बढ़ाने और परमाणु खतरे के लिए अमरीका को जिम्मेदार ठहराया।

उत्तर कोरिया की सरकारी एजेंसी केसीएनए ने मंगलवार देर शाम देश के विदेश मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया।

बयान में कहा गया कि अमरीका अगर सोचता है कि वह टेबल पर मौजूद सभी विकल्पों के बारे में बात करके और कड़े प्रतिबंध लागू करके व दबाव बनाकर उत्तर कोरिया को डरा सकता है, तो वह बहुत बड़ी भूल कर रहा है।

व्यक्तव्य में सोमवार को हुई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक और उसकी सद्भावना दूत निक्की हेली के उस अनुरोध का भी जिक्र किया गया, जिसमें उन्होंने उत्तर कोरिया के खिलाफ कड़े प्रतिबंधों वाले नए प्रस्ताव का अपनाने का आग्रह किया है।

नए प्रतिबंधों के बारे में उत्तर कोरिया ने कहा कि वह इन कड़े प्रतिबंधों और दबाव का जवाब अमरीका को आक्रामक रुख से देगा और सभी भयावह परिणामों के लिए वह (अमरीका) जिम्मेदार होगा।

उत्तर कोरिया ने रविवार को किए गए हाइड्रोजन बम के परीक्षण को लेकर कहा कि किसी को भी इस परीक्षण को लेकर बतंगड़ बनाने का अधिकार नहीं है।

https://www.sabguru.com/mattis-warns-north-korea-of-massive-military-response/

https://www.sabguru.com/north-korea-claims-test-of-hydrogen-bomb-for-long-range-missile-a-success/