सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिला रसद अधिकारी ने राशन वितरण में अनियमितताओं पर जिले के दो उचित मूल्य दुकानदारों के प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिए हैं।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत लंकाई भाग प्रथम के उचित मूल्य दुकानदार दीपक कुमार/रूपालाल के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच में डीलर द्वारा अनियमितताएं किया जाना पाया गया। प्राधिकार पत्र की शर्त संख्या 9, 11 व 17 सी का उल्लंघन करना जाए जाने पर उसका प्राधिकार पत्र निलंबित कर दिया गया है। यहां की अस्थाई व्यवस्था के लिए लंकाई के भाग द्वितीय उचित मूल्य दुकानदार कोमसिंह/हरसिंह को अधिकृत किय गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत जाम्बुड़ी भाग प्रथम के उचित मूल्य दुकानदार कबीरदास/हवजी के विरुद्ध प्राप्त शिकायत की जांच में डीलर द्वारा अनियमितताएं करने एवं प्राधिकार पत्र की शर्त संख्या 2, 9, 11 व 14 का उल्लंघन किए जाने पर प्राधिकार पत्र निलंबित किया गया। इसके स्थान पर अस्थाई वितरण व्यवस्था के लिए जाम्बुड़ी भाग द्वितीय के उचित मूल्य दुकानदार भगू/पुना को अधिकृत किया गया।