कोलकाता। वरिष्ठ संगीतकार बप्पी लाहिड़ी और गायक कुमार सानू को सोमवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से नवाजा।
मुयमंत्री ममता बनर्जी ने यहां संगीत समान पुरस्कार समारोह में दोनों को यह पुरस्कार प्रदान किया। लाहिड़ी ने पुरस्कार के लिए सरकार का धन्यवाद किया जबकि सानू पुरस्कार ग्रहण करने के लिए समारोह में उपस्थित नहीं हो सके।
बॉलीवुड संगीतकार शांतनु मोइत्रा को संगीत महासमान और गायक नचिकेता एवं अजय चक्रवर्ती को विशेष संगीत समान से नवाजा गया।
इस पुरस्कार समारोह के दौरान मख्यमंत्री ममता ने कहा कि अगले दस दिनों तक संगीत मेले का आयोजन होगा और विभ्भिन्न स्थानों पर लगाग 5000 कलाकार इसमें प्रतिभाग करेंगे।
उन्होंने कहा कि अभी हम लोक कलाकारों को 1000 रुपए से 50000 रुपए प्रतिमाह तक का मानदेय दे रहे हैं। अब हम उन्हें सरकारी विज्ञापन का काम भी देंगे ताकि उन्हें काम मिल सके। उन्होंने 23 दिसंबर से लाल दिघी में एक लोक संस्कृति उत्सव मनाए जाने की भी घोषणा की।