Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
धार्मिक कार्यक्रम में बार बालाओं का अश्लील डांस, लांघी फूहड़ता की हद – Sabguru News
Home Breaking धार्मिक कार्यक्रम में बार बालाओं का अश्लील डांस, लांघी फूहड़ता की हद

धार्मिक कार्यक्रम में बार बालाओं का अश्लील डांस, लांघी फूहड़ता की हद

0
धार्मिक कार्यक्रम में बार बालाओं का अश्लील डांस, लांघी फूहड़ता की हद
bar girls expose bodies in in obscene dance at religious program at Prithvipur in tikamgarh
bar girls expose bodies in in obscene dance at religious program at Prithvipur in tikamgarh
bar girls expose bodies in in obscene dance at religious program at Prithvipur in tikamgarh

भोपाल/टीकमगढ़। जिले में आयोजित होने वाले धार्मिक कार्यक्रम जलविहार महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर फूहड़ता परोसी गई।

यहां मंच पर बार बालाओं ने जमकर ठुमके लगाए जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया। लेकिन कार्यक्रम देखने आई महिलाओं को सिर छुकाकर वहां से जाना पड़ा।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के पृथ्वीपुर में जलविहार महोत्सव का मेला लगा था। इस धार्मिक आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर जमकर अश्लील डांस हुआ।

bar girls expose bodies in in obscene dance at religious program at Prithvipur in tikamgarh
bar girls expose bodies in in obscene dance at religious program at Prithvipur in tikamgarh

मेला जलविहार समिति के प्रेसिडेंट सुधीर जैन ने इस कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई थी। इसके लिए महानगरों की डांसर बुलाई गई थीं। जैसे ही धार्मिक मेले में बार बालाएं मंच पर उतरी और बुंदेलखंडी गाने तड़पे जवानी पर फूहड़ डांस शुरू हुआ तो धमाल मच गया।

मंच पर हो रहा डांस इतना अश्लील था कि वहां मौजूद महिलाएं और बच्चे डांस देखकर असहज हो गए और शर्म के मारे महिलाएं एक-एक कर वहां से निकल गई धार्मिक कार्यक्रम में हुए अश्लील डांस के लिए ग्रामीणों ने आयोजकों को खूब कोसा।