Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
barabanki : woman arrested along with her paramour and one other for murdering her husband
Home UP Barabanki महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मार डाला

महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मार डाला

0
महिला ने प्रेमी संग मिलकर अपने पति को मार डाला
barabanki : woman arrested along with her paramour and one other for murdering her husband
barabanki : woman arrested along with her paramour and one other for murdering her husband
barabanki : woman arrested along with her paramour and one other for murdering her husband

बाराबंकी। थाना सतरिख क्षेत्र में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मार डाला और उसके बाद हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। जब क्राइम ब्रांच व पुलिस ने तफ्तीश की तो खुलासा हुआ और महिला सहित तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिले के थाना सतरिख इलाके के मलौली करीमाबाद में रहने वाले रज्जनलाल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता था। रज्जनलाल ने अपनी कुछ जमीन बेचकर एक टेम्पो (ऑटो रिक्शा ) खरीदा था और उसको चलाकर वह अपनी रोजी रोटी कमाता था।

रज्जनलाल सद्दरपुर चौराहे से अपना टेम्पो चलाता था। इसी चौराहे पर रामसजीवन वर्मा उर्फ़ पप्पू की बीज की दुकान है और उसी के बगल में धर्मेंद्र उर्फ़ ननकऊ की लोहे बेल्डिंग की दुकान है। चौराहे पर आते जाते रामसजीवन की जान-पहचान रज्जनलाल की पत्नी सरिता से हो गयी और बाद में यह पहचान अवैध संबंधों में बदल गई।

आरोपी रामसजीवन ने 25 अगस्त 2016 के दिन अपने पड़ोसी धर्मेंद्र के साथ मिलकर रज्जनलाल की हत्या का षड्यंत्र रचा। योजना के तहत रज्जनलाल का ऑटो बुक करके बड़ोसराय से लोहे का सरिया और एंगल लाने के बहाने उसे मरकामऊ गनेशपुर मार्ग के आगे सिलौटा पुलिया के पास सुनसान स्थान पर ले गए।

यहां रज्जनलाल की गला दबाकर और चाकू मारकर हत्या कर दी। उसके शव को पास के नाले के किनारे फेंककर वापस आकर अपने काम में लग गए।

घटना की जानकारी होने के बाद क्राईम ब्रांच की टीम सुराग लगाते हुए गहन छानबीन और सर्विलांस के जरिये बदमाशों के गिरहबान तक पहुंच गई और फिर बदमाशों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोबाईल भी बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मृतक रज्जनलाल की पत्नी सरिता और दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश कर दिया।