वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के खिलाफ हवाई हमले में ब्रिटेन और जर्मनी के शामिल होने का स्वागत किया है।
बराक ओबामा ने कहा कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर हमलों में गठबंधन सहयोगी बनने के ब्रिटेन के निर्णय का मैं स्वागत करता हूं। अमेरिका और ब्रिटेन के बीच विशेष संबंध हमारे साझा मूल्यों और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के प्रति आपसी कटिबद्धता में निहित हैं।’
उन्होंने कहा कि आईएस के खिलाफ अभियान शुरू होने के समय से ही ब्रिटेन इस आतंकी संगठन के खिलाफ लड़ाई में हमारा एक मूल्यवान सहयोगी रहा है।
ओबामा ने आईएस के खिलाफ लड़ाई में गठबंधन के प्रयासों में सहयोग करने के लिए संभावित रूप से टोही विमानों की तैनाती, टैंकर विमान और खाड़ी में चार्ल्स डी गॉले विमान वाहक के लिए सहायता सहित 1,200 जर्मन जवानों को तैनात करने की जर्मनी की घोषणा का भी स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि इसे अभी जर्मनी की संसद से मंजूरी मिलनी शेष है लेकिन यह आईएस विरोधी अभियान में जर्मनी की निरंतर प्रतिबद्धता और साझा खतरे को परास्त करने के लिए सहयोगियों के साथ एक व्यापक स्तर पर काम करने का संकेत है।
ओबामा ने कहा कि आईएस दुनिया के लिए खतरा है इसलिए इसे परास्त करना वैश्विक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सीरिया और इराक में आईएस विरोधी प्रयासों में किसी भी वास्तविक सहयोगी का अमेरिका स्वागत करता है।