Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बार्सिलोना ने मासचेरानो को बेचने से किया इनकार – Sabguru News
Home Sports Football बार्सिलोना ने मासचेरानो को बेचने से किया इनकार

बार्सिलोना ने मासचेरानो को बेचने से किया इनकार

0
बार्सिलोना ने मासचेरानो को बेचने से किया इनकार
Barcelona not to sell javier Mascherano till penalty clause payment
Barcelona not to sell javier Mascherano till penalty clause payment
Barcelona not to sell javier Mascherano till penalty clause payment

बार्सिलोना। बार्सिलोना अर्जेटीना के डिफेंडर जेवियर मासचेरानो को तब तक किसी दूसरे क्लब को नहीं बेचेगा जब तक उसे अनुबंध के मुताबिक 11.1 करोड़ डालर का भुगतान नहीं किया जाता।

बार्सिलोना के प्रवक्ता ने यह घोषणा तब की जब जुवेंतस और अर्सेनल जैसे क्लब मासचेरानों को अपने साथ जोड़ने में रूची दिखा रहे हैं।

हाल ही में बार्सिलोना के नए डिफेंडर के साथ अनुबंध की खबरों के बाद मासचेरानो के क्लब में रहने पर संशय था जबकि मासचेरानो अपनी पुरानी भूमिका मिडफील्डर में आना चाहते हैं। मासचेरानो का बार्सिलोना के साथ करार 2018 तक का है।