मैड्रिड। अर्जेंटीना के स्टार फुटबालर व बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी इन दिनों किडनी की बिमारी से जूझ रहे हैं। मेसी की किडनी में पथरी हो गई है, जिसका वह इलाज करा रहे हैं।
बार्सिलोना क्लब की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि मेसी के बढ़ते दर्द के बाद सोमवार और मंगलवार को कई टेस्ट किए गए और डॉ. लगातार उनके दर्द में सुधार पर नजर लगाए हैं।
मेसी की बीमारी इस लिहाज से भी काफी अहम है कि उन्हें कोपा डेल रे सेमीफाइनल के दूसरे चरण में वेलेंशिया के खिलाफ खेलना है।
क्लब ने एक बयान में कहा मेस्सी सामान्य जांच के ट्रीटमेंट के बाद बुधवार तक वापस आ जाएंगे। गौरतलब है कि मेसी ने ला लिगा के 17 मैचों में 12 गोल किए थे, जिसकी बदौलत बार्सिलोना अंक तालिका में शीर्ष पर है।