बार्सिलोना। स्पेन के दिग्गज फुटबाल क्लब बार्सिलोना ने हाल ही में क्लब छोड़कर गए स्टार स्ट्राइकर नेमार के नए फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन को नेमार का स्थानांतरण प्रमाणपत्र देने से मना कर दिया है।
बार्सिलोना ने कहा कि जब तक पीएसजी नेमार के करार के तहत हुए सौदे के 22.2 करोड़ यूरो (26.3 करोड़ डॉलर) का भुगतान नहीं कर देता, तब तक वह स्थानांतरण प्रमाणपत्र नहीं देगा।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार बार्सिलोना के अधिकारी क्लब के बैंक से स्थानांतरण राशि जमा होने की पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं। स्पेनिश क्लब के सूत्रों से यह जानकारी मिली।
ब्राजीलियाई स्टार नेमार के चार प्रतिनिधियों, जिसमें उनके वकील भी शामिल है, ने बार्सिलोना को तीन अगस्त को 22.2 करोड़ यूरो का चेक दिया था।
पिछली बार अमीन्स के खिलाफ खेले गए मैच में नेमार जर्मेन क्लब के साथ मैदान पर नहीं उतर पाए थे, लेकिन वह आश्वस्त हैं कि रविवार को गुइनगैंप के खिलाफ होने वाले मैच में टीम के साथ मैदान पर जरूर उतरेंगे।