Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बार्सिलोना ने 24वीं बार जीता ला लीगा चैंपियनशिप का खिताब - Sabguru News
Home Sports Football बार्सिलोना ने 24वीं बार जीता ला लीगा चैंपियनशिप का खिताब

बार्सिलोना ने 24वीं बार जीता ला लीगा चैंपियनशिप का खिताब

0
बार्सिलोना ने 24वीं बार जीता ला लीगा चैंपियनशिप का खिताब
Barcelona win La Liga with victory at granada, real madrid finish second
Barcelona win La Liga with victory at granada, real madrid finish second
Barcelona win La Liga with victory at granada, real madrid finish second

बार्सिलोना। लुईस सुआरेज की धमाकेदार हैट्रिक की बदौलत बार्सिलोना ने ग्रेनाडा को 3-0 से हराकर 24वीं बार ला लीगा चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।

सत्र के फिनाले में उरूग्वे के सुआरेज एक बार फिर बेहतरीन साबित हुए। सुआरेज इसी के साथ सत्र में 40 गोल के साथ ला लीगा के शीर्ष गोल स्कोरर भी रहे। इस मामले में वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मैसी की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जिनका सर्वाधिक गोल करने के मामले में वर्ष 2009 से रिकार्ड रहा है।

इसी के साथ बार्सिलोना के अब 91 अंक हो गए हैं और वह अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी रियाल मैड्रिड से एक अंक आगे हैं। रियाल मैड्रिड ने डेपोरटिवो ला कोरूना के खिलाफ अपना मैच 2-0 से जीता था।

मैच में सुआरेज ने जोर्डी अल्बा के पास पर 22वों मिनट में गोल कर अपनी टीम के लिए 1-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद उन्होंने 38वें मिनट में दानी एल्वेस के पास पर गोल दागा और फिर 86वें मिनट में नेमार के पास पर नेट में गेंद को पहुंचाकर अपना तीसरा गोल दागा।

इससे पहले गेरार्ड पिक ने भी बार्सिलोना को बढ़त दिलाने के लिए बेहतर हैडर दागा लेकिन उसे गोलकीपर आंद्रेस फर्नांडिज ने बचा लिया। आंद्रेस ने मैसी के गोल का भी बचाव किया। लेकिन वह सुआरेज के ओपनर के सामने कुछ नहीं कर सके।

नेमार ने भी गोल के काफी प्रयास किए लेकिन विपक्षी टीम के गोलकीपर ने उनका बचाव किया। हालांकि मैच के आखिरी समय में ब्राजीली फुटबालर ने बढिय़ा पास देकर सुआरेज को हैट्रिक का मौका दिया।

बार्सिलोना के कप्तान आंद्रेस इनिएस्टा ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि इतनी मेहनत के बाद यह खिताब बहुत मायने रखता है। यह लीग ऐसा टूर्नामैंट है जो सालभर आपकी निरंतरता का टैस्ट लेता है और हम इसे हर साल जीतना चाहता है।