बारडोली। कड़ोदरा जीआईडीसी थाना क्षेत्र के तातीथैया गांव की मिल मे एक ट्रेक्टर ने खुली जगह मे सो रहे दो बच्चे को कुचल दिया। दोनों की सूरत के स्मिमेर अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के जंबुआ जिले के रहेनदा गाँव के मूल निवासी राकेश कालीसिंग वसनिया उनके परिवार के साथ तातीथैया गाँव की शैलजा मिल मे मजदूरी काम करते है और मिल मे ही उनके परिवार के साथ एक पड़ाव मे रहता है।
उनके परिवार मे पत्नी रेशमा, संतान मे पुटी मंजुला (8), पुष्पा (7), राहुल (5)और सविता (10 माह) है। रविवार रात को नव बजे राकेश और उनकी पत्नी रेशमा के साथ मिल मे काम करने के लिए गया था।
तभी रेशमा उनके एक बेटी पुष्पा और बेटे राहुल को शैलजा मिल के कंपाउंड की खुली जगह में सुलाकर काम पर चली गई थी। तभी रात को एक ट्रेक्टर बोइलार का कोयला भरने के लिए आया।
ट्रेक्टर के चालक ने धूलियाभाई ने खुली जगह में सो रहे दोनों बच्चो को नहीं देखा और ट्रेक्टर सीधा सो रहे बच्चों पर चढ़ा दिया। जानकारी मिलते ही राकेश मौके पर पहुंच गया और दोनों बच्चे को लहूलुहान हालत मे नजदीकी अस्पताल ले गया।
बाद मे दोनों बच्चों को सूरत के स्मिमेर अस्पताल मे भर्ती किया गया। जहां पर दोनों संतान को मृत घोषित किया गया। पुलिस ने पिता राकेश की शिकायत पर ट्रेक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।