Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बाडमेर शराब दुखांतिकाः आठ जने जोधपुर में रेफर, सात मौतों की पुष्टि - Sabguru News
Home Rajasthan Barmer बाडमेर शराब दुखांतिकाः आठ जने जोधपुर में रेफर, सात मौतों की पुष्टि

बाडमेर शराब दुखांतिकाः आठ जने जोधपुर में रेफर, सात मौतों की पुष्टि

0
बाडमेर शराब दुखांतिकाः आठ जने जोधपुर में रेफर, सात मौतों की पुष्टि

liqour
बाडमेर/जोधपुर। बाड़मेर जिले में जहरीली शराब पीने से बीमार हुए आठ और ग्रामीणों को जोधपुर रेफर किया गया है।

जहरीली शराब से बाड़मेर जिले में अब तक बीएसएफ के दो जवानों समेत सात जनों की मौत हो चुकी है। हालांकि गैर प्रशासनिक आंकडे इन मौतों की संख्या 14 बता रहे हैं। वहीं करीब तीन दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें बीएसएफ के चार जवान भी शामिल है। जिनका राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर व मथुरादास माथुर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़मेर जिले से नरेंद्र कुमार, बाबूलाल, कैलाश, राजूराम, मेहराराम, हजारीराम, सवाईराम और जगदीश को हालत ज्यादा बिगडने पर जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं बीएसएफ के दो जवानों मुख्तयारसिंह व हनुमानसिंह यहां पहले से भर्ती है।
-एक और मौत की सूचना
बाड़मेर में जहरीली शराब से विशाला गांव में सुरेश जोगी नामक युवक की मौत की सूचना मिली है। हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। बताया गया है कि यह युवक अपने घर में मृत पाया गया। अंदेशा है कि दो दिन पूर्व इसकी मौत हो गई थी। घर पर कोई नहीं था। आज घर वाले आए तो वह घर के अंदर मृत पाया गया। शव के पास शराब की बोतल मिली है।
-अब तक ये मरे
तपनदास व भालसिंह सीमा सुरक्षा बल की 63वीं बटालियन के जवान थे, जिनकी मृत्यु सोमवार को हुई। नवगुणसिंह, धनाराम, भीखाराम व विरधाराम की मौत भी रविवार रात व सोमवार सुबह हुई। गुलाराम, खीमाराम, मंगलाराम, पूरसिंह व रामाराम की मौत मंगलवार को हुई। पपूराम की मौत 19 मार्च को व मदनराम की 20 मार्च को हुई थी। इन्होंने अपने गांव की तरफ जाते हुए बिशाला से शराब खरीदी थी, जो इनके लिए जानलेवा साबित हो गई। उस वक्त इन दोनों की मौत को जहरीली शराब से जोडकर नहीं देखा गया, लेकिन अब यही माना जा रहा है, उनकी मौत भी जहरीली शराब से हुई, क्योंकि मृत्यु से पहले दोनों की आंखों की रोशनी चली गई थी।
-महानिरीक्षक ने दिए निर्देश
बाडमेर शराब दुखांतिका के बाद पुुलिस महानिरीक्षक जोधुपर ने जोधपुर संभाग के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें बताया गया है कि बाडमेर में शराब सेवन से मृत्यु की घटनाएं सामने आई हैं। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार हरियाणा निर्मित इम्पेक्ट ब्रांट की शराब का सेवन करने से मौत होने की जानकारी सामने आई है। महानिरीक्षक कार्यालय ने आदेश जारी करके अपने क्षेत्र में अभियान चलाकर हरियाणा निर्मित शराब जब्त करने को कहा है।