अजमेर। इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर एण्ड कलचरल हैरिटेज (इन्टैक) अजमेर चेप्टर की बैठक राजकीय संग्राहलय अकबर का किला परिसर में संयोजक विक्रम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
इन्टैक के सदस्यों के लिए भारत को जानिए पर क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम रहे बसन्त सिंह सोलंकी, द्वितीय मुकेश भार्गव तथा तृतीय स्थान पर रहे आनंद शर्मा, इन्हें अगली बैठक में पुरस्कृत किया जाएगा।
16 दिसम्बर को इन्टैक मुख्यालय पर विरासत संरक्षण पर आयोजित होने जा रही कार्यशाला में इन्टैक अजमेर चेप्टर के सहसंयोजक डॉ. केके शर्मा भाग लेंगे तथा आगामी बैठक में सदस्य को जानकारी प्रदान करेंगे।
अजमेर को विरासत शहरों के पुनस्थापर्ण और संरक्षण के लिए चयन किया गया है तथा रुपए 48 करोड स्वीकृत भी हुए हैं। बैठक में निर्णय लिया गया है, इसकी क्रियान्वयन में इन्टैक अजमेर चेप्टर के सुझावों को भी सम्मानित किया जाएं।
अजमेर से विविध कला एवं विधाओं जैसे मूर्तिकला, चित्राकला, हस्तकला, वास्तुकला, संगीत, नृत्य व नाटक आदि से सम्बन्धित व्यक्तियों व संस्थाओं का डाटा सदस्यों द्वारा एकत्रित किया जा रहा है। यह सूचना भारत के संस्कृति मंत्रालय को प्रेषित की जाएगी।
सदस्य यश मेहता, जिन्होंने भारत के सभी धरोहर स्थल जिन्हें यूनेस्को ने हैरिटेज स्थल घोषित किया है कि छाया चित्रों की प्रदर्शनी जयपुर व नई दिल्ली में करने जा रहे हैं।
महेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि यूनेस्कों ने भारत में 34 स्थल को हैरिटेज साईट घोषित कर रखा है। बैठक में जिनेश सोगनी, अनिल जैन, बीएल साहु, बीपी मित्तल, डॉ. केके शर्मा, गजेन्द्र बोहरा, यश मेहता, आनंद शर्मा, मुकेश भार्गव, डीके जैन, टीएस शेखावत, बसन्त सिंह सोलंकी, वीके अग्रवाल, सुभाष चादंना आदि उपस्थित थे।