जोधपुर। बासनी थाना क्षेत्र के गली नंबर छह में स्थित एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में तैनात गार्ड द्वारा महिला की हत्या करने के बाद सोमवार सुबह उसने बासनी- सांगरिया रेलवे ट्रेक पर ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। उसका शत विक्षत शव रेलवे ट्रेक पर मिला।
पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। घटनास्थल कुड़ी थाना होने से पुलिस इस कार्रवाई में जुटी है, वहीं बासनी पुलिस हत्यारे की तलाश में भी थी।
बासनी थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि बासनी गली नंबर छह स्थित सनसिटी हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री संचालक शरद भंसाली ने रिपोर्ट दी थी कि केके कॉलोनी में रहने वाली सुशीला देवी (35) पत्नी रमेश वाल्मीकि उनकी फैक्ट्री में साफ-सफाई का काम करती थी।
वहीं बिहार के भोजपुर में बरनाव निवासी सुदामाराम (32) पुत्र मुरारीराम फैक्ट्री में गार्ड है और वहीं रहता है। रविवार सुबह करीब दस बजे फैक्ट्री के कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि सुदामाराम ने सुशीला की गर्दन पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक सुदामाराम एक कर्मचारी को यह कहकर फैक्ट्री से निकला कि वह कुछ काम से जा रहा है और थोड़ी देर में वापस आएगा। उसके जाने के थोड़ी देर बाद ही एक कर्मचारी ने सुशीला को खून में लथपथ गिरे हुए देखा और अन्य साथियों को सूचना दी।
आरोपी मूलत: बिहार का है, इसलिए वारदात के बाद उसके बिहार जाने के अंदेशे पर पुलिस ने रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर तलाश की लेकिन वह नहीं मिला।
इधर सोमवार सुबह सूचना मिली कि हत्या के आरोपी सुदामाराम ने बासनी व सांगरिया रेलवे ट्रेक खंभा संख्या 634 /200 के आगे किसी ट्रेन से कट कर जान दी है। पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है।