Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
गर्लफ्रेंड से मिलने पर विराट को बीसीसीआई ने थमाया नोटिस - Sabguru News
Home Sports Cricket गर्लफ्रेंड से मिलने पर विराट को बीसीसीआई ने थमाया नोटिस

गर्लफ्रेंड से मिलने पर विराट को बीसीसीआई ने थमाया नोटिस

0
गर्लफ्रेंड से मिलने पर विराट को बीसीसीआई ने थमाया नोटिस
BCCI demands an answer from virat kohli for meeting anushka sharma
virat kohli
BCCI demands an answer from virat kohli for meeting anushka sharma

नई दिल्ली। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ चल रहे अफेयर के कारण सुर्खियों में आए रॉयल चैलेंजर्स के कैप्टन विराट कोहली विवादों में घिर गए हैं।

सूत्रों के मुताबिक बीसीसीआई ने कोहली को मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का से मिलने को अनुचित करार देते हुए नोटिस थमाया दिया है। विराट को यह नोटिस रविवार को आईपीएल मैच के दौरान बारिश से मैच में हुई रुकावट के समय अनुष्का शर्मा से मिलने के लिए दिया है।
इसके अलावा खबर यह भी है कि बीसीसीआई ने मैच के दौरान विराट कोहली को अनुष्का से मिलने पर उनके द्वारा एंटी करप्शन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर भी स्पष्टीकरण भी मांगा है।

 

BCCI demands an answer from virat kohli for meeting anushka sharma
BCCI demands an answer from virat kohli for meeting anushka sharma

गौरतलब है रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हुए मैच में बारिश ने रुकावट डाल दी थी। बेंगलुरु की बैटिंग के समय दूसरे ओवर में ही अंपायर ने मैच रोक दिया था। इसके बाद औपनर बल्लेबाज विराट और क्रिस गेल वापस पवेलियन लौट गए। लेकिन कुछ ही देर बाद वीआईपी बॉक्स के पास बने कॉरीडोर में विराट कोहली को अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ देखा गया।

 

BCCI demands an answer from virat kohli for meeting anushka sharma
BCCI demands an answer from virat kohli for meeting anushka sharma

तकनीकी रूप से उस समय तक मैच खत्म नहीं हुआ था क्योंकि मैच के खत्म होने का एलान नहीं हुआ था और आखिरी बॉल फेंकी जानी बाकी थी। इसके अलावा बारिश के आ जाने से खिलाडिय़ों को उनके लिए आरक्षित जगह को छोडऩे की और लोगों से मिलने की अनुमति नहीं होती है। इसलिए अनुष्का से विराट का मिलने जाना ना सीधे तौर पर एंटी करप्शन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here