नई दिल्ली। टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए अब 21 आवेदक ही बचे है जबकि 57 देशी और विदेशी क्रिकेटरों ने इस पद के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को अपना आवेदन भेजा था। बीसीसीआई के सचिव अजय शिर्के ने बुधवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी।
शिर्के ने बताया कि टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए 57 क्रिकेटरों ने अपना ओवदन भेजा था जिसके बाद बोर्ड के निर्दिष्ट मापदंडों पर उतरने के बाद 21 आवेदक बच पाए। अब इन आवेदकों को सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली सलाहकार समिति को भेजा जाएगा और यह समिति ही नए कोच का ऐलान करेगी।
उन्होंने कहा कि संजय जगदाले इस समिति के साथ मुख्य समन्वयक के रूप में कार्य करेंगे। समिति अनुभवी क्रिकेट प्रशासक जगदाले के साथ वार्तालाप करके कार्य करेगी जिसमें आवेदकों का साक्षात्कार और अन्य जरूरी कार्य शामिल है। समिति के सबसे महत्वपूर्ण सदस्य सचिन तेंदुलकर देश से बाहर है इसलिए वह समिति की बैठक में हिस्सा नहीं ले पाएंगे लेकिन उनकी उपस्थिति को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से पूरा किया जाएगा। इसके अलावा समिति को 22 जून से पहले बोर्ड सचिव को अपनी रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद डंकन फ्लेचर का कार्यकाल पूरा होने के बाद से रिक्त पड़ा है । बीसीसीआई ने इसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री को टीम का निदेशक नियुक्त किया था, लेकिन उनका कार्यकाल इस वर्ष संपंन हुए टी-20 विश्व के बाद संपंन हो गया। हालांकि बीसीसीआई ने जिम्मबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर को बनाया है।