नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ के वेतन का भुगतान कर दिया है।
बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर विभिन्न मदों पर किए गए खर्चों का विवरण जारी किया जिसमें द्रविड़ को किए गए भुगतान की भी पुष्टि की गई।
बीसीसीआई वेबसाइट के अनुसार भारत ए और अंडर-19 टीम के कोच पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ को उनके कोचिंग कार्य के लिए 2.62 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया जबकि इस रकम की किस्त 1.3 करोड़ थी।
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को बतौर कमेंटेटर के लिए बीसीसीआई ने भुगतान किया है। सुनील गावस्कर को 90 लाख रुपए जबकि शिवरामकृष्णन को 26 लाख रुपए का भुगतान किया गया।