Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
BCCI Pitch Committee Chairman happy with Green Park pitch
Home Sports Cricket ग्रीनपार्क की पिच देख खुश हुए बीसीसीआई पिच कमेटी के चेयरमैन

ग्रीनपार्क की पिच देख खुश हुए बीसीसीआई पिच कमेटी के चेयरमैन

0
ग्रीनपार्क की पिच देख खुश हुए बीसीसीआई पिच कमेटी के चेयरमैन
BCCI Pitch Committee Chairman happy with Green Park pitch
BCCI Pitch Committee Chairman happy with Green Park pitch
BCCI Pitch Committee Chairman happy with Green Park pitch

कानपुर। ग्रीनपार्क में होने वाले भारत बनाम न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच के लिए पिच और ग्राउंड का निरीक्षण करने मंगलवार को बीसीसीआई पिच कमेटी के चेयरमैन स्टेडियम पहुंचे।

बीसीसीआई पिच कमेटी के चेयरमैन दलजीत सिंह अपने दल के साथ स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ यूपीसीए के अधिकारी पिच क्यूरेटर शिव कुमार, मीडिया प्रभारी मोहम्मद तालिब मौजूद थे। ग्राउंड का निरीक्षण करने के बाद पिच का मुआयाना किया।

उन्होंने पिच को देखा और खुश होकर कहा कि मौसम के बदलाव के चलते टेस्ट के लिए विकेट तैयार करना बहुत मुश्किल वाला काम है। इण्डिया-न्यूजीलैंड की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में विकेट का मिजाज पूरी तरह से मौसम की मेहरबानी पर निर्भर कर सकता है।

उनका कहना है कि वर्तमान समय में देश में क्रिकेट खेलने के लिए अच्छे से अच्छा विकेट तैयार करने में बीसीसीआई अपना अहम योगदान कर रही है। पिच क्यूरेटर शिवकुमार ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए अपने आप सूलो ही रहेगा।

बीडीएस टीम ने किया स्टेडियम का निरीक्षण

न्यूजीलैंड बनाम इण्डिया के टेस्ट मैच को देखते हुए ग्रीनपार्क स्टेडियम का बीडीएस टीम ने निरीक्षण किया। एसपी डिप्टी एलआई विजय त्रिपाठी ने बताया कि 17 सितम्बर को इण्डिया टीम शहर आ जाएगी।

उनकी सुरक्षा को देखते हुए होटल, स्टेडियम की प्वेलियन, बलकनी, स्टूडेंट गैलरी व ग्राउंड के आसपास क्षेत्रों का निरीक्षण किया है। उनका कहना है कि जब तक टीम शहर रहेगी हमारी टीम रोजना दो बार होटल व ग्राउंड का निरीक्षण करेगी।