नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) को टीम इंडिया के रिक्त पड़े मुख्य कोच पद के लिए कुल 57 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें देशी क्रिकेटरों सहित विदेशी क्रिकेटरों ने भी इस पद के लिए अपना आवेदन भेजा है।
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने रविवार को एक बयान में इसकी पुष्टि की। अजय शिर्के ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन करने की 10 जून अंतिम तारीख थी और इस पद पर बीसीसीआई को 57 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
टीम इंडिया के मुख्य कोच पद पर भारतीय क्रिकेटरों के अलावा विदेशी क्रिकेटरों ने भी अपना-अपना आवेदन भेजा है। बोर्ड मानद सचिव के कार्यालय में प्राप्त आवेदनों की प्राथमिक जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच के बाद जो उम्मीदवार बोर्ड के मानदंड़ों पर उतरेंगे तो उन्हें एक सूची में डालकर अगली कार्रवाई के लिए भेजा जाएगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का पद डंकन फ्लेचर के कार्यकाल पूरा होने के बाद से रिक्त पड़ा है। बीसीसीआई ने इसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज रवि शास्त्री को टीम का निदेशक नियुक्त किया था, लेकिन उनका कार्यकाल इस वर्ष संपंन हुए टी-20 विश्व के बाद संपंन हो गया। हालांकि बीसीसीआई ने जिम्मबाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया का मुख्य कोच पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगर को बनाया है।