कानपुर। ग्रीनपार्क में होने वाला 500वां मैच कानपुर के लिए अहम है, इसे एक उत्सव की तरह मनाने के लिए बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने तैयारियां कर ली हैं। टीम के सभी पूर्व कप्तानों को इस मैदान में सम्मानित किया जाएगा।
यह बात रविवार को बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कही। उन्होंने बताया कि पहले के दिनों में टेस्ट मैच के लिए चार सेन्टर होते थे जिसमें चौथा सेन्टर ग्रीनपार्क स्टेडियम होता था।
इस मैदान में 500वां मैच होने वाला है, जिसको लेकर बहुत खुशी की बात है। इस 500वें मैच के पूर्व संध्या पर इण्डिया के पूर्व कप्तानों को सम्मानित किया जायेगा।
जिसमें, मोहम्मद अजहरुद्दीन, अजीत वाडेकर, सुनील गवास्कर, कपिल देव, सचिन तेन्दुलकर, समेत कई दिग्गत कैप्टन होंगे। बताया कि महेन्द्र सिंह धोनी से कानपुर आने के लिए बात हुई है उनके अमरीका होने के चलते ग्रीनपार्क आने में उम्मीद कम लग रही है।
हंसते हुए बोले कि कानपुर लडडू के लिए मशहूर है तो पवेलियन में मैच देखने आए स्कूली बच्चों को टी शर्ट के साथ लड़्डू वितरित किया जाएगा। मैच का शुभारंम्भ राज्यपाल रामनाईक द्वारा किया जाएगा। मैच को देखते हुए बीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर समेत कई पदाधिकारी ग्रीनपार्क स्टेडियम में पहुंचेंगे।