नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारी और इंडियन प्रीमियर लीग के अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा है कि लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर लगे आरोपों के मामले में बोर्ड सारी जानकारियां जमा कर रहा है।
मिश्रा को मंगलवार को महिला उत्पीडऩ मामले में बेंगलुरू पुलिस ने गिरफ्तार किया था और और तीन घंटे के पूछताछ के बाद जमानत पर रिहा कर दिया। शुक्ला ने पत्रकरों से बातचीत में कहा कि लेग स्पिनर के खिलाफ जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते तब तक उन्हें खेलने की इजाजत दी जाएगी।
आईपीएल अध्यक्ष शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई ने मामले को अपने संज्ञान में लिया है। हम मामले का विस्तृत विवरण प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस अपना काम कर रही है। जब हमें मामले से जुड़ी जानकारी मिल जाएगी तो हम उस पर विचार करेंगे।
32 वर्षीय मिश्रा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल है। शुक्ला ने कहा कि महिला उत्पीडऩ मामले का असर चयनकर्ताओं पर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि जब तक बीसीसीआई कोई फैसला नहीं करती, तब तक टीम में उनके चयन को लेकर कोई सवाल पैदा नहीं होता।
टीम निदेशक रवि शास्त्री और वानखेड़े के क्यूरेटर सुधीर नायक मामले पर शुक्ला ने कहा कि बीसीसीआई ने इस मामले को भी संज्ञान में लिया है और तथ्यों का पता करने के बाद ही कोई अंतिम फैसला किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बीसीसीआई ने कभी भी किसी क्यूरेटर को यह नहीं कहा कि पिच को उसके अनुसार बनाया जाए।