Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लोढ़ा समिति की सिफारिशें जल्द लागू करने BCCI गठित करेगी समिति - Sabguru News
Home Breaking लोढ़ा समिति की सिफारिशें जल्द लागू करने BCCI गठित करेगी समिति

लोढ़ा समिति की सिफारिशें जल्द लागू करने BCCI गठित करेगी समिति

0
लोढ़ा समिति की सिफारिशें जल्द लागू करने BCCI गठित करेगी समिति
Committee to constitute BCCI to implement Lodha Committee recommendations soon
Committee to constitute BCCI to implement Lodha Committee recommendations soon
Committee to constitute BCCI to implement Lodha Committee recommendations soon

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोमवार को हुई विशेष आम बैठक में लोढ़ा समिति सिफारिशें जल्द से जल्द लागू करने के लिए एक समिति गठित करने का फैसला किया है।

यह समिति ‘एक राज्य-एक वोट’, 70 साल की आयु सीमा, चयन समिति में सदस्यों की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच या उससे अधिक करने जैसे मुद्दे भी देखेगी। अगले दो-तीन दिन में समिति अपना काम शुरू कर देगी और एक पखवाड़े के अंदर अपनी पहली रिपोर्ट देगी।

बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने बैठक के बाद यहां पत्रकारों से कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश लागू करना सुनिश्चित करने के लिए बीसीसीआई एक समिति गठित करेगी। मंगलवार को पांच-छह सदस्यों वाली समिति गठित की जाएगी, जो सर्वोच्च न्यायालय के आदेश का पालन जल्द से जल्द कराने के कार्य की देखरेख करेगी।

विशेष आम बैठक में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय श्रृंखलाएं खेलने के मुद्दे पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दिशा में हुई प्रगति के संबंध में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि स्थितियां अभी वैसी ही बनी हुई हैं और सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही किसी दौरे की संभावना बन सकेगी।

चौधरी ने कहा कि बीसीसीआई द्वारा 2014 में किए गए समझौते के आधार पर हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से मुलाकात की है। यह जरूरी भी थी। हमारा पक्ष अभी भी वही है। सरकार की इजाजत मिलने के बाद ही किसी दौरे की संभावना बनेगी।

राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के निलंबन के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बीसीसीआई की सोमवार को हुई इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन ने भी हिस्सा लिया।