Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sabun ke nuksan | साबुन खरीदने से पहले त्वचा की पहचान करे!
Home Latest news साबुन खरीदने से पहले त्वचा की पहचान करे!

साबुन खरीदने से पहले त्वचा की पहचान करे!

0
साबुन खरीदने से पहले त्वचा की पहचान करे!
be careful before buying soap

be careful before buying soap

आपने देखा ही होगा की बाजार में कई तरह के साबुन मिलते हैं। कई लोग तो साबुन उनकी कीमत देख कर खरीदते हैं और कई उसकी खुशबु देखकर लेकिन आपको खरीदते समय इन बातो का भी ध्यान देना होगा। साबुन को त्वचा के अनुसार खरीदना चाहिए जिससे आपकी त्वचा की खूबसूरती पर कोई फर्क नहीं आये। डॉक्टरों का कहना है कि साबुन के लिए जब आप पैसा ही खर्च कर ही रहे हैं तो थोड़ी सी सावधानी बरतने पर आपकी त्वचा के लिए उपयुक्त साबुन खरीद कर आप सफाई भी रख सकते हैं और त्वचा का ध्यान भी रख सकते हैं।

आभूषण खरीदते वक़्त रखे इन 10 बातों का ध्यान

 ऑयली त्वचा के लिए साबुन
मार्केट में कई ब्रांड के साबुन आते हैं उनमें से एक है जर्म से सुरक्षा करने वाला साबुन, एंटीबैक्टीरियल साबुन में ट्राइक्लोसन और ट्राइक्लोकार्बन जैसे एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं जो ऑयली त्वचा के लिए लाभकारी होता है। परन्तु इस तरह के साबुन के लिए सावधानी बरतना भी आवश्यकता है, अगर ऐसे साबुन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो स्किन रूखी हो सकती है।

जाने आयुर्वेद के अनुसार सुबह जल्दी उठने के फायदे

 त्वचा के लिए ग्लिसरीन युक्त साबुन है सदाबहार
ग्लिसरीन मिला साबुन दवा की तरह उपयोग किया जा सकता है, ये साबुन हर तरह की स्किन के लिए फायदेमंद साबित होते हैं, चाहे वो ड्राई स्किन हो या फिर तैलीय त्वचा दोनों के लिए इस तरह के साबुन उपयोगी साबित हो सकते हैं। पर जिनती स्किन ड्राई हैं उनके लिए तो इस तरह का साबुन और भी फायदेमंद साबित होता है। विशेषज्ञों की राय है कि ड्राई स्किन काफी सेंस्टिव होती है जिनमें इस तरह के साबुन का इस्तेमाल करना चाहिए।

 सामान्य त्वचा के लिए अरोमाथैरेपी युक्त साबुन
यदि किसी की स्किन ना तो ज्यादा तैलीय है और ना ही पूरी तरह से रूखी है मतलब मिक्स है तो ऐसे लोगों के लिए इस तरह का साबुन ऐसी मिली-जुली त्वचा के लिए उपयोगी साबित हो सकता है। इस तरह के साबुन में एसेंशिअल ऑइल और खुश्बूदार फूलों के रस का प्रयोग किया जाता है। जो स्किन के साथ मन को भी तनाव मुक्त और तरोताजा बनाए रखता है।

जाने सफ़ेद बालों को काले करने के घरेलू उपाय

 मुहासों वाली त्वचा के लिए साबुन
अगर किसी के चेहरे पर पिंपल्स-मुहासा नजऱ आ जाए तो वो उसके लिए परेशानी का सबब बन जाता है, फिर जिसकी त्वचा मुहासों वाली हो उसके लिए तो ऑल टाइम परेशानी होती है, और उन मुहासों को रोकने के लिए लोग हर तरह के उपाय करते हैं।

 जड़ी-बूटियों से निर्मित साबुन
यह बात हम सभी अच्छे तरीके से जानते हैं कि आज मार्केट में खास कर तब जबकि केमिकल का बोलबाला है, ऐसे वक्त में सबसे बेस्ट उपाय है हर्बल प्रोडक्ट, हर्बल ऑइल से निर्मित साबुन त्वचा के लिए सामान्य साबुन की अपेक्षा ज्यादा फायदेमंद होता है। जो त्वचा को नुकसानदायक रसायनों से बचाता है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News