हमने अक्सर देखा हैं की खाना खाते समय कई बार गले में परेशानी होती हैं इसकी कई वजह हैं यदि खाना खाते समय खाना गले में अटक गया हो या फिर गले में ज्यादा तीखा खाने की क्षमता ना हो लेकिन कई बार यह दिक्कत जरुरत से ज्यादा बड़ जाती हैं यह गले की नली में होने वाले कैंसर का मुख्य संकेत हो सकता है। कुछ भी खाने पर बार-बार उल्टी का अहसास होना, दर्द, अटकना, गले से कड़वा पानी निकलना, सूजन और धीरे-धीरे इस समस्या के बढऩे पर एक समय पश्चात् पानी पीना भी बेहद कठिन हो जाता है। ये सारे लक्ष्ण कार्सिनोमा ईसोफेगोस्टोम यानी ग्रासनली के कैंसर के हैं।
कसूरी मेथी महिलाओं के लिए हैं चमत्कारी औषधि
उन्होंने माना कि भारत में पुरुषों में होने वाला चौथा कॉमन कैंसर हैं। वहीं महिलाओं में छठा है। नली में गांठ का हो जाना, तम्बाकू, ऐल्कॉहॉल लेने और बैलेंस डाइट के न लेने के कारण यह बीमारी होती है।
आलू का छिलका खाने से दूर होगी यह बीमारियां
अगर आपके पेट दर्द, भूख कम लगना, अनीमिया, कमजोरी होने पर विशेषज्ञ से सलाह करनी चाहिए। ऐसे लक्षण द्वारा पैनक्रियाज का कैंसर होने की संभावना अधिक रहती है। बड़ी बीमारियों के होने का एक मुख्य कारण पीलिया भी होता है। पीलिया होने पर अल्ट्रासाउन्ड और खून की जांच करवाना चाहिए।
हज़ारो रुपये की दवाई खाने से बेहतर हैं कच्चे केले का…
वहीं सीटी स्कैन द्वारा कैंसर की पकड़ की जाती है। ड्रिकिंग, स्मोकिंग, पुश्तों या घर में यह बिमारी किसी को होने पर पैनक्रियाज कैंसर तेजी से पनपता है। बताया कि पेट के कैंसर की पुष्टि हो जाने पर सर्जरी कर प्रभावित भाग को निकालने के बाद मरीज को कीमोथेरपी दी जाती है। कीमोथेरपी देने के बावजूद भी 10 से 15 प्रतिशत मरीजों में दोबारा कैंसर होने की संभावना रहती है। उन्होंने बताया कि एचबी का कम होना, भूख न लगना, कमजोरी महीने में दस बार से अधिक पेट दर्द होना इस बीमारी का कारण होता है।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News