Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ऑफिस में हुआ प्यार दे सकता हैं आपको परेशानी - Sabguru News
Home Latest news ऑफिस में हुआ प्यार दे सकता हैं आपको परेशानी

ऑफिस में हुआ प्यार दे सकता हैं आपको परेशानी

0
ऑफिस में हुआ प्यार दे सकता हैं आपको परेशानी
be carefull of many things when you are fall in love in office

be carefull of many things when you are fall in love in office

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

प्यार ऐसी चीज़ हैं जो कई पर भी किसी से भी हो सकती हैं भले ही वो ऑफिस ही क्यों ना हो। हमने अक्सर ऐसी जोड़ियां देखी हैं जिनका साथ में काम करते करते संबंध बन जाता हैं।(VIDEO: स्कूल की लड़कियाँ जंगल में रोमांस करते हुए) आपको बता दे ऑफिस में प्यार होना कोई गलत बात नहीं हैं लेकिन अपना प्यार ऑफिस वालों तक पहुँचाना कुछ हद तक गलत होता हैं। आईये हम आपको बताते हैं की आपको ऑफिस में इन हरकतों से बचना चाहिए।

टी-बैग के माध्यम से आप अपने टूटे नाख़ून को जोड़

सोशल मीडिया से रहें थोड़ा दूर
कोशिश करें कि आप अपने रिलेशनशिप में होने की बात ऑफिस में किसी से इस बात को शेयर ना करें। इससे लोग आपके काम के बारे में बातें करना शुरू कर सकते हैं।(VIDEO: SUNNY LEONE का नया मैनफोर्स कंडोम एड्स) जिस से कि आपके ऑफिस में आपकी इमेज पर गलत प्रभाव भी पड सकता है। किसी को ऑफिस में पता न चले इसके लिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप सोशल मीडिया पर बतौर कपल फोटो शेयर न करें। भले ही आप दोनों के बबीच एक अच्छी बॉन्डिंग है लेकिन ऑफिस में आप इस बात का किसी को पता ना लगने दें।

गर्मियों में ऐसे रखे अपने आप को फ्रेश

जिसका काम उसी को साझे
आप दोनों के बीच में कितना ही प्यार क्यों न हो एक-दूसरे के काम में दखल न दें।(VIDEO: कुत्ते ने पानी के बिना तड़पती मछली की जान बचाने की कोशिश) एक दूसरे को किसी बात पर ना टोकें। यदि आप दोनों अलग अलग पद पर हैं तो अपने अन्य साथियों के सामने एक दूसरे को निचा दिखाने की कोशिश ना करें।

राज को राज ही रखें
कई बार बॉस कोई खास बात केवल आपसे ही शेयर करते हैं।(VIDEO: चलती रेलगाड़ी पर चढ़ कर किया डांस इलेक्ट्रिक लाइन से बचा) आप भूल कर भी वह बात अपने साथी से शेयर ना करें। भले ही आप एक दूसरे को कितना भी प्यार करतें हों लेकिन ऑफिस की बातें अपने तक ही सीमित रखें। अपने पार्टनर को उसमे भागीदार ना बनाएं।

गर्मी के मौसम में नींबू के अनेकों फायदे

अंदर की बातें अंदर ही रखें
हो सकता है कि आपको अपने साथी का कोई सिक्रेट पता लगा हो, जो ऑफिस के कलिग्स के साथ शेयर करने से उसे बुरा लगे ऐसे में अंदर की बात को अंदर ही रखें अपने साथी के कम्‍फर्ट और रिस्पेक्ट का ख्याल रखना आपकी ही जिम्मेदारी है(VIDEO: कंपा देने वाला प्रेग्नेंट महिला ट्रैन से कटी बच्ची निकल कर गिरी पटरी पर) ऐसी कोई हरकत ना करें जिस से कि आपके साथी को ठेस पहुचें।

बालों में तेल लगाने के फायदे तो नुक्सान भी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE